रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एनसीसी कर्नल सुनील कपूर ने शनिवार को नगर के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज की एनसीसी कंपनी का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कर्नल सुनील कपूर ने कॉलेज की एनसीसी ऑफिस, ट्रेनिंग स्टोर , ट्रेनिंग ग्राउंड एंव विभिन्न अभिलेखों को विधिवत चेक किया।
इस दौरान दौरान कर्नल को कंपनी के सभी कैडेट पूरी तरह से सुसज्जित वर्दी में दिखे एंव आवश्यक अभिलेख परिपूर्ण मिला। इसके बाद आईजीसी एंव टीएससी में गए अंडर ऑफिसर तुफैल अहमद, तैय्यबा परवीन एंव सीनियर अंडर ऑफिसर दिवाकर गोस्वामी से मिलकर उनसे संबंधित कैंप से जुड़ी क्रिया कलापों की जानकारी ली। कैडेट तनु मौर्य एंव हर्षित गोस्वामी से परेड कराई और गार्ड ऑफ ऑनर की तैयारी को देखा।
तथा बच्चों से एनसीसी से जुड़े कई रोचक प्रश्न किए जिसका बच्चों ने बखूबी जवाब दिया। कमान अधिकारी ने कैडेटों को एनसीसी से लाभ के बारे में भी बताया और कंपनी के परेड का भी निरीक्षण किया।
प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य ने कंपनी कमांडर मेजर राजाराम के साथ कमान अधिकारी का स्वागत अभिनंदन एंव आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर विद्यालय के परीक्षा प्रभारी एनबी सिंह, आरडी सिंह, शिव कुमार पाठक तथा अनुपम मिश्र सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे। कंपनी के कैडेटों में सार्जेंट लवकुश सिंह, नाजरीन, पायलट अंजली सिंह एंव साक्षी सिंह सहित सभी कैडेट वर्दी में उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ