Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कहोबा चौकी क्षेत्र में हरे पेड़ो की कटान जोरो पर ,जिमेदार मौन



बीपी त्रिपाठी 

गोण्डा।  हरे पेड़ों की खरीद फरोख्त व अवैध कटान को देखते हुए थाना अध्यक्ष ने करीब चार माह पहले रोक लगा दी थी लेकिन मनबढ़ लकड़ कट्टों के द्वारा हरियाली को खत्म किया जा रहा था।   


उक्त मामला कहोबा चौकी क्षेत्र के  बीरेपुर खास गांव का है जहाँ पर  हरे पेड़ काटे जाने की सूचना मुखबिर के द्वारा पुलिस को मिली सूचना मिलते ही पुलिस ने  मौके  पर पहुंचकर  बीस बोटा हरे आम वा पाँच कुन्टल जलोनी भी बरामद किया। 


थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बीरेपुर गांव में पेड कटने की सूचना मिली तो चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम को हेड कांस्टेबल देवेंद्र यादव कांस्टेबल प्रदीप कुमार को मौके पर भेजा गया तो वहां पर बीस बोटे कटे हुए आम के साथ लगभग पाँच कुन्टल जलौनी मौके पर बरामद हुआ।


 जिन्हे पुलिस ने अपने कब्जे मे लेते हुए आरोपी अभियुक्त गुलाम हैदर खान निवासी ग्राम दौलतपुर थाना कोतवाली देहात के खिलाफ चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र गौतम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे