सुलेमान
गोंडा: मनकापुर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गढ़ी के अंतर्गत मोतीगंज बाजार में स्थित मोतीगंज बाजार के बीचो बीच में लोगों के आने-जाने के एक रास्ते में जो गली नुमा है ।
जिसके ठीक बगल एक कुआं भी है लेकिन यहां पर गंदगी का इतना अंबार लगा हुआ है और कूड़ा करकट जमा हुआ है जिसमें बड़े-बड़े मच्छर पनप रहे हैं और दूर से ही इस गली पा से गुजरने पर बदबू भी आती है बाजार के सत्यम मोदनवाल सहित कई लोगों ने ग्राम प्रधान से शिकायत कर उस गली को सफाई कराने तथा खड़ंजा लगवाने की मांग की ।
लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी इस ओर जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे की गली में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और कूड़ा करकट जमा हुआ है लोग बताते हैं कि इसमें कुछ लोग गंदा भी फेंकते हैं ।
जिससे बाजार से उक्त गली के पास से गुजरने से काफी बदबू आती है और बीमारी फैलने की आशंका है लोगों ने मांग की है कि गली की साफ सफाई कराई जाए और उसमें खड़ंजा लगवाया जाए जिससे कि स्वस्थ भारत मिशन कामयाब हो लेकिन यहां पर ऐसा नहीं हो रहा है।
लोगों ने प्रशासन से भी मांग की है कि इसकी जांच कराकर गली की साफ सफाई करवाई जाए और उसमें खड़ंजा लगवाया जाए जिससे कि बीमारी से बचा जा सके और लोग सही रास्ते से आ जा सके!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ