Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोदी की गलत नीतियों से मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर जनता को दो वक्त की रोटी भी हुई दूभर: प्रमोद तिवारी



राज्यसभा सदस्य ने जम्मू काश्मीर में आतंकी गतिविधियों के बढ़ने और हरियाणा के मंत्री पर लगे छेडछाड के आरोपों पर भाजपा की उखेड़ी बखिया

कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार द्वारा नये साल मे कामर्शियल गैस सिलेण्डर की कीमत में पचीस रूपये प्रति सिलेण्डर के दाम वृद्धि को मंहगाई की एक और बड़ी चोट कहा है। 


सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि कामर्शियल गैस सिलेण्डर जब भी मंहगा होता है किसी न किसी रूप में उसका अंशदान हर उपभोक्ता को देना पड़ता है। 


प्रमोद तिवारी ने कटाक्ष किया कि मंहगाई मे लगातार बढोत्तरी से जनता की तो अच्छे दिन नही आये बल्कि उसके बुरे दिन जरूर आ गये हैं। 


राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने बीजेपी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सरकार ने मंहगाई बढाकर अथवा पेट्रोल एवं डीजल की कीमतो मे बढोत्तरी करके या फिर छुटटा जानवरो से किसानो की गाढ़ी कमाई की फसल नष्ट कराकर हर स्तर पर जनता के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। 


उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने प्रति वर्ष दो करोड युवको को रोजगार देने का ढ़िढोरा पीटा जरूर था किंतु इसके ठीक विपरीत रोजगार से जुड़े देश के तमाम महत्वपूर्ण संस्थान इस सरकार ने कौड़ियो के दाम बेंच दिये। 


उन्होनें इस बात पर भी तल्ख टिप्पणी की कि जरूरतमंदो के सरकार की गलत अर्थनीति से रोजगार छिन गये। जिसके कारण देश मे बेरोजगारी बढ़ रही है। 


कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर एक जूनियर महिला कोच के द्वारा छेडखानी तथा यौन शोषण के घिनौने आरोप पर भी तीखे अंदाज मे प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि यह निहायत ही दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है। 


उन्होनें कहा कि हरियाणा के मंत्री पर यह गंभीर आरोप बीजेपी के चालचरित्र और उसके असली चेहरे को उजागर कर गया है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि संदीप हरियाणा के पांचवे ऐसे मंत्री हैं जिन पर यौन उत्पीडन का गंभीर आरोप लगा है। 


वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद ने देश की राजधानी दिल्ली मे नशे मे धुत होकर सरेआम एक स्कूटी सवार लड़की को पांच युवको द्वारा कई किलोमीटर घसीटे जाने से हुई उसकी मौत को कानून व्यवस्था की बद से बदतर हालात भी करार दिया है। 


प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस तरह से यह घटना हुई है और जहां राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री स्वयं रहते हैं तो यह साबित हो गया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली मोदी सरकार मे बच्चियां तथा महिलाएं कतई सुरक्षित नही है। 


राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने जम्मू काश्मीर में आतंकी घटना में चार लोगों के जाति और धर्म पूछकर तथा आधारकार्ड देखकर हुई नृशंसतापूर्ण हत्या को भी भय और आतंक का माहौल करार दिया। 


उन्होनें कहा कि सोमवार की सुबह भी जिस तरह से घाटी मे बम धमाके मे कई लोग घायल हुए वह भी यह दर्शाता है कि घाटी मे अमनचैन स्थापित करने का पीएम और गृह मंत्री का झूठा शंखनाद महज ढकोसला  है। 


मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से सोमवार को यहां जारी विज्ञप्ति में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार को आडे हाथो लेते हुए कहा कि भारतीय सेना मे दम खम है और साहस भी है किंतु केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं तुष्टीकरण के कारण जम्मू काश्मीर में आंतकवाद नियंत्रित नही हो पा रहा है। 


वहीं सांसद प्रमोद तिवारी ने दुबई में पिछले इक्कीस वर्ष से यूपी के अम्बेडकर नगर मूल निवासी सैयद सलाहुददीन द्वारा छब्बीस जनवरी को लेकर होेने वाले कवि सम्मेलन और मुशायरे मे भारतीय कवियों और शायरो को मुकाम देने के साहसिक प्रयास को भी अभिनंदनीय कहा है। 


उन्होने कहा कि भारतीय मूल के लोगों के साथ दुबई मे भी हिन्दुस्तानी कौमी एकता का वातावरण बनाए रखने के लिए यह आयोजन वहां भारतीय मूल के लोगों के हित और संरक्षण का ऐतिहासिक कदम है। 


प्रमोद तिवारी ने स्वयं तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से देश के लोगों की तरफ से भारतीय मूल के सलाहुददीन साहब के परिवार के द्वारा इस अतुलनीय प्रयास की प्रशंसा भी की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे