रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज के सरयू तट स्थित कटरा घाट पर मौनी अमावस्या के अवसर पर करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर में घाट पर मेले का आयोजन भी किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की। बीते 3 वर्षों से कोरोना काल के दौरान मौनी अमावस्या मेले का आयोजन नहीं हुआ था।
इस वर्ष सरयू घाट पर दूरदराज क्षेत्रों से आए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाई और मंदिर में पूजन अर्चन करके दान पुण्य किया और मेले का आनंद उठाया।
यह स्नान सुबह 4 बजे ही शुरू हो गया। मेले के मद्देनजर घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे नदी के भीतर बैरिकेडिंग और पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही।
उप जिलाधिकारी हीरालाल स्वयं सुरक्षा की कमान संभाल रहे थे और यह मेला दोपहर बाद तक चलता रहा। एक अनुमान के मुताबिक करीब दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में दोनों तरफ बने घाटों पर स्नान किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ