तहसील परिसर मे शहीदों की स्मृति मे मौन धारण करते अधिवक्ता व अधिकारी
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर देश की आजादी मे प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा अमर शहीदों की स्मृति में सोमवार को यहां वकीलों तथा अफसरो ने मौन धारण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
तहसील पार्क में अधिकारियों व कर्मचारियो तथा अधिवक्ताओं ने शहीदो की स्मृति मे जयकारे भी लगाये। हमारे शहीद अमर रहें तथा भारत माता के जयघोष से तहसील परिसर गूंज उठा दिखा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सौम्य मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो व शहीदो ने अपना बलिदान देकर देश की आजादी तथा इसकी सम्प्रभुता की रक्षा मे हमे तत्पर रहने की प्रेरणा दी है।
तहसीलदार न्यायिक सुप्रिया चतुर्वेदी ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का बलिदान ही भारत की लोकतांत्रिक मजबूती का सम्बल है।
संयोजन करते हुए तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता संग्राम एवं सरहद पर शहादत को नमन करते हुए लोगों से देश की एकता की मजबूती मे संकल्पबद्ध होने का आहवान किया।
संचालन संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने किया। इसके बाद पार्क मे मौजूद बड़ी संख्या मे लोगों ने मौन धारण कर शहीदों की स्मृति को नमन किया।
कार्यक्रम को नायब तहसीलदार पंकज, लेखपाल संघ अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी, अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर राममोहन सिंह, गया प्रसाद मिश्र, प्रमोद सिंह, लाल राजेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश मिश्र, उमेश नारायण तिवारी, इरफान, शैलेन्द्र मिश्र, उमाशंकर मिश्र, संजय सिंह, कमलेश तिवारी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ