रजनीश/ ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। खण्ड स्नातक निर्वाचन को लेकर उप जिलाधिकारी ने मतदान केंद्रों का गहन निरीक्षण किया तथा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाव के लिए मतदान केंद्र पर सभी सुविधाओं को मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए।
उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि खंड स्नातक निर्वाचन में मतदान केंद्र सभी ब्लाक कार्यालयों को बनाया गया है। जिसमें करनैलगंज तहसील के चार ब्लॉक कटरा बाजार, हलधर मऊ, करनैलगंज व परसपुर शामिल है।
उन्होंने बताया कि इस निर्वाचन में सभी ब्लाक कार्यालयों को मतदान स्थल बनाया गया है जहां मतदान होगा। मतदान स्थल पर पेयजल, रैम्प, प्रकाश एवं गोपनीयता के साथ-साथ सुरक्षा की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए निरीक्षण किया गया है और सभी खंड विकास अधिकारियों को सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ