मोहम्मद सुलेमान
गोंडा ! कोतवाली मनकापुर व UP-112 की पुलिस ने 70 वर्षीय भटके हुए वृद्ध गंगा विश्वकर्मा जनपद देवरिया को परिजनों से मिलवाया।
परिजनों ने बताया कि हम लोग घर (जनपद देवरिया) से ट्रेन से दिल्ली जा रहे थे,कि ये कहीं उतर गए थे और काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिले। आज मनकापुर की PRV-3427 को लावारिस घूमते हुये मिले थे,जिन्हें आज उनके परिजनों को सूचना देकर सुपुर्द किया गया।
वहीं लोगों में इतनी काफी चर्चा है की सभी पुलिसकर्मी अगर इसी तरह काम करने लगे तो कोई भी भूला बिछड़ा अपने परिवार से दूर नहीं रहेगा बहुत से बुजुर्ग लोग अपने घरों से भटक कर इधर-उधर चले जाते हैं जिससे परिवार के लोग काफी परेशान रहते हैं और रिश्तेदार व अन्य स्थानों पर ढूंढते रहते हैं लेकिन पता नहीं चलता है ।
क्योंकि यह भटक कर बहुत दूर चले जाते हैं ऐसे ही अगर पुलिसकर्मी अच्छा कार्य करते रहें और भूले बिछड़े लोगों को उनके परिवार से मिलवा दे रहे तो एक बहुत बड़ा काम है जो एक बहुत ही सराहनीय है परिवारजनों से मिलकर लोग काफी खुश हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ