Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:बाग में जबरिया ग्राम पंचायत भवन का निर्माण न कराने की मांग



सुनील उपाध्याय 

बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के अमरौना निवासी तिलकराम ने उप  जिलाधिकारी सदर एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर माधवपुर ग्राम पंचायत भवन का निर्माण उनके बाग में न कराये जाने का आग्रह किया है। 


तिलकराम के पत्र पर उप जिलाधिकारी सदर ने तहसीलदार और लेखपाल को मौके की जांच करके नियमानुसार कार्रवाई और आख्या देने का निर्देश दिया है।


अमरौना निवासी तिलकराम ने सम्बंधित अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि जिल्द बनाते समय तत्कालीन चकबंदी अधिकारी ने गलत तरीके से उनके बाग में बिना अधिकार के 0-3-5 धुर 0.048 बंजर कायम कर दिया। बंजर की यह भूमि सड़क में निकल चुकी है। 


ग्राम प्रधान राजपती देवी कुछ लोगों के बहकावे में आकर बाग की जमीन पर जबरिया ग्राम पंचायत भवन का निर्माण कराना चाहती है। पैमाइश के दौरान भी उक्त भूमि बाग की निकली इसके बावजूद ग्राम प्रधान ने जे.सी.बी. लगवाकर कुछ पेड़ उखड़वा दिया।


 जिसका सूचना लालगंज थाना एवं पुलिस अधीक्षक से देकर न्याय दिलाने की मांग किया गया है। तिलकराम ने मांग किया है कि ग्राम पंचायत भवन का निर्माण उनके बाग में न कराकर अन्य खाली पड़ी बंजर भूमि पर कराया जाय। उन्होने इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से सहयोग का आग्रह किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे