रमेश कुमार मिश्र...
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक ने तरबगंज थाने पर पहुंचकर उपनिरीक्षक वा थानाध्यक्ष को नव वर्ष की डायरी कैलेन्डर वा पेन देकर किया सम्मानित।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के तरबगंज बाजार मे खुली प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा के शाखा प्रबंधक हिमांशू यादव ने फील्ड आफीसर शिवेंद्र कुमार के साथ तरबगंज थाने पर पहुंचकर थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक को नववर्ष की डायरी,कैलेन्डर वा पेन देकर सम्मानित किया वा साथ में रहे उपनिरीक्षक रामब्यास सिंह यादव को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष तरबगंज मनोज पाठक के साथ उपनिरीक्षक रामब्यास सिंह यादव सहित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक हिमांशु यादव, फील्ड आफीसर शिवेंद्र कुमार कर्मचारी बीरेन्द्र कुमार मौर्या सहित कई लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ