आनंद कुमार / याकूब अहमद
नवाबगंज (गोंडा)। नवाबगंज क्षेत्र के दुल्लापुर गांव सभा के रहने वाले महंगी लाल ने जिला अधिकारी महोदय गोंडा को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है अपनी दी हुई तहरीर में महगीलाल ने बताया है कि गांव सभा में मेरे भाई को पट्टे की जमीन मिली हुई थी ।
जिस पर मैं अपना घर बनवा रहा था पर इसी दौरान हल्का लेखपाल राम प्रकाश पांडे आए और उन्होंने मकान निर्माण के काम को रोक दिया काफी मान मनोबल के बाद उन्होंने इस मामले में मुझसे ₹5000 भी ले लिए और मकान के निर्माण में अड़ंगा भी डाल रहे हैं ।
मांगीलाल का कहना है हल्का लेखपाल सहित 5 लोग उसको परेशान कर रहे हैं वह दलित जाति से आता है इसलिए उसके मकान निर्माण में लोग बाधा डालते नजर आ रहे हैं ।
अपने लिए न्याय की लड़ाई लड़ने के वास्ते मांगीलाल थाना नवाबगंज सहित जिले के उच्चाधिकारियों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है सही तरह से निराश होकर उन्होंने जिलाधिकारी गोंडा को व पुलिस अधीक्षक गोंडा को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है ।
पीड़ित का कहना है कि बीते शनिवार को थाना दिवस अंतर्गत हल्का लेखपाल और स्थानीय पुलिस के द्वारा जोर जबरदस्ती कर मामले को बैठाने का भी प्रयास किया गया फिलहाल इसका कला की ठंड में महगीलाल अपने न्याय के लिए अधिकारियों कर्मचारियों के चक्कर लगाते नजर आ रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ