मोहम्मद सुलेमान
गोंडा गणतंत्र दिवस पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखा जाए थानाध्यक्ष मोतीगंज ने अपने समस्त थाना स्टाफ को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि क्षेत्र में सभी लोग भ्रमण करें और गणतंत्र दिवस पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सभी को जागरुक करें।
मोतीगंज थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार ने हमारे संवाददाता मोहम्मद सुलेमान से बातचीत करते हुए बताया कि आने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सभी बीट सिपाहियो एवं सभी उप निरीक्षकों को आदेश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर लोगों को गणतंत्र दिवस के प्रति जागरूक करें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए लोगों को जागरूक करें ।
उन्होंने कहा कि आने वाले 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी लोग शांतिपूर्ण ढंग से गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मनाए और क्षेत्र में अमन चैन एवं शांति व्यवस्था बनाए रखें उन्होंने थाना क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाएं और गणतंत्र दिवस मनाए यह सभी हिंदुस्तानियों का कर्तव्य उन्होंने कहा कि हमारी पोस्ट क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों को जाकर जागरूक कर रही है!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ