रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गत दिनों पेट्रोल पम्प कर्मी के साथ हुई लूट की घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट का माल व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है।
कोतवाली सुधीर कुमार सिंह ने जानकरी देते हुए बताया कि गत दिनों कोतवाली क्षेत्र के हुजूरपुर मोड़ के निकट स्थित एचपी पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलाने के बाद कर्मचारी से तीन हजार रूपये लूट कर लुटेरे फरार हो गए थे।
पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर तलाश की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम चौरी चौराहे के निकट अभियुक्त मनोज दीक्षित पुत्र सुरेशचंद्र दीक्षित निवासी ग्राम कैथोली व नरेंद्र सिंह पुत्र रवीन्द्रनाथ सिंह निवासी सब्जी मंडी कस्बा जरवल रोड बहराइच को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन हजार रूपये व लूट में प्रयुक्त गाड़ी बलेनो कार बरामद किया गया है।
गिरफ्तार कर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, उपनिरीक्षक उप निरीक्षक आशीष कुमार, उपनिरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार राय, मुख्य आरक्षी, एजाज अहमद, आरक्षी अरविंद राणा, राहुल यादव, महिला आरक्षी मंजू यादव आदि शामिल हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ