बीपी त्रिपाठी
गोंडा।इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र के गांव भीखमपुरवा में मंगलवार को दो दिवसीय राष्ट्रीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।कुश्ती में जहां नवोदित पहलवानों ने अपनी चमक बिखेरी,वहीं बड़े जोड़ के पहलवानों ने अपने दमखम का शानदार प्रदर्शन किया।
हरिहर थापा पहलवान ने पंजाब के हलचल पहलवान को दो मिनट में चित कर दिया। दिल्ली के धर्मेंद्र पहलवान का मुकाबला बनारस के मोनू के साथ बराबरी पर रहा।अमित यादव गाजीपुर का मुकाबला बग्गड़ पहलवान बिहार के बीच हुआ,जिसमें अमित यादव विजयी हुए।
वहीं राजस्थान के पहलवान शैतान सिंह का मुकाबला अयोध्या के बाबा बालक राम से हुआ,जिसमें बाबा विजेता बने।इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत पारा सराय के प्रधान अशोक वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान संत बक्स सिंह व गूगल गर्ल अंशिका मिश्रा ने संयुक्त रूप से कुश्ती दंगल का फीता काटकर शुभारंभ किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ केअध्यक्ष व आयोजक मनोज मिश्र ने कहा,कि ग्रामीण परिवेश में कुश्ती प्रमुख खेल है।गांव में प्रतियोगिता कराने का मुख्य कारण युवाओं में देश भक्ति की भावना को मजबूत करना है।शिक्षक संघ के मंत्री राकेश कुमार यादव ने कहा,कि कुश्ती कला हमारे गांवों की पुरानी परंपरा रही है,लेकिन यह धीरे-धीरे विलुप्त हो रही है।
ऐसे में इस तरह से आज ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपनी कुश्ती कला को दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ है।श्रवण वर्मा, प्रमोद मिश्र,राजू तिवारी,दिलीप गुप्त, मग्घू वर्मा,विनोद कुमार उपाध्याय,सुनील वर्मा समेत ग्रामीण मौजूद रहे।संचालन उन्नाव के पहलवान चंद्र राम तिवारी ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ