कृष्ण मोहन
मनकापुर गोण्डा:कृषि सूचनातन्त्र के सुदृढ़ीकरण हेतु आत्मा योजनान्तर्गत उप कृषि निदेशक गोंडा के सौजन्य से आज दिनांक 21 जनवरी 2023 को कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में विकासखंड स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन जगदेव चौधरी क्षेत्र पंचायत प्रमुख मनकापुर द्वारा फीता काटकर किया गया । द्वीप प्रज्वलित कर किसान गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया ।
श्री चौधरी ने किसानों से वैज्ञानिक खेती अपनाने का आह्वान किया । डॉक्टर पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने किसानों को जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती अपनाने पर बल दिया ।
उन्होंने किसानों से अंधाधुंध रसायनों के प्रयोग से बचने की सलाह दी तथा बताया कि अंधाधुंध रसायनों के प्रयोग से मानव व पशु का स्वास्थ्य खराब हो रहा है एवं पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने गेहूं में खरपतवार प्रबंधन, सिंचाई प्रबंधन, दलहनी -तिलहनी फसलों में गंधक का प्रयोग एवं महत्व,बसन्तकालीन गन्ना की खेती व हरी खाद की खेती, डॉ मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने औद्यानिक फसलों में आम केला की बागवानी, बागों मे शाकभाजी की सहफसली खेती, डॉ. मनीष कुमार मौर्य फसल सुरक्षा वैज्ञानिक ने एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन, गेहूं, दलहनी एवं एवं तिलहनी फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन, मशरूम की खेती, डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने मृदा परीक्षण एवं सब्जियों की पौध उत्पादन तकनीक, डॉ. अनुज कुमार वर्मा प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार मनकापुर ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि की जानकारी दी ।
राजेश जायसवाल बीटीएम ने कुसुम योजना, राम सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ ने नैनो यूरिया का पर्णीय छिड़काव आदि की जानकारी दी ।
इस अवसर पर राजकीय कृषि बीज भंडार एवं कृषि रक्षा इकाई, गन्ना विकास विभाग, वन विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, कुवंरानी कृष्णा कुमारी फार्म, पारादीप फास्फेट लिमिटेड, वीआर समग्र जलवायु नयपुर, प्रदीप मसाले आदि द्वारा स्टाल लगाकर कृषि तकनीकी का प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्रीय कृषकों एवं कृषक महिलाओं ने प्रतिभाग कर खेती की उन्नत जानकारी प्राप्त की । किसानों को सब्जी बीज पैकेट निशुल्क वितरित किए गये ।
इस अवसर पर कृषि विभाग के रोहित कुमार सिंह,आशीष शुक्ला,कमलेन्द्र सिंह, रामबाबू तिवारी तथा प्रगतिशील कृषकों अनिल चन्द्र पाण्डेय, शिवकुमार मौर्य, विजय यादव अमवां, महादेव यादव बाबूराम यादव, राजेश कुमार वर्मा, विमल कुमार पांडेय, विनय कुमार सिंह आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ