गोण्डा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा द्वारा आज दिनांक 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया ।
डा.पीके मिश्रा प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर द्वारा ध्वजारोहण करने पर उपस्थित वैज्ञानिकों,कार्मिकों एवं कृषकों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया ।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ शस्य वैज्ञानिक डॉक्टर रामलखन सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक, डॉ. मनीष कुमार मौर्य फसल सुरक्षा वैज्ञानिक, रोहित कुमार स्टेनोग्राफर, विक्रम सिंह यादव चालक, युवराज यादव पूर्व प्रधान, रोहित कुमार, मेलाराम यादव, रामसागर वर्मा आदि मौजूद रहे ।
गणतन्त्र दिवस पर अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव, मंगल पांडेय आदि की शहादत को नमन किया गया तथा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला गया ।
कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों डा.रामलखन सिंह आदि द्वारा पंडित डीएल त्रिपाठी इंटर कॉलेज भागीरथपुरम मनकापुर के शिक्षकों एवं छात्रों के संग तिरंगा यात्रा निकाली गई । तिरंगा यात्रा के शुभ अवसर पर श्रीमती रजनी त्रिपाठी शिक्षिका सहित भारी संख्या में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों के द्वारा प्रतिभाग कर गणतंत्र दिवस मनाया गया ।
इंटर कॉलेज की श्रीमती रजनी त्रिपाठी शिक्षिका ने तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए फिरोजपुर, मऊ,आईटीआई,पीलखाना,भालेसुल्तानपुर, भरहू व मनकापुर आदि ग्रामों का भ्रमण कर राष्ट्र ही सर्वोपरि का सन्देश दिया ।
प्रधानाचार्य ने तिरंगा रैली के समापन पर छात्रों की राष्ट्र निर्माण मे अहम भूमिका बताई । गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया । यात्रा द्वारा बच्चों में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों एवं दायित्यों का बोध कराया गया । राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत एवं तिरंगा झंडा पर जानकारी दी गई ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ