रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सरकारी बीज के गोदाम से आधे मूल्य पर बीज के बाद अब अनाज रखने के लिए डेहरी भी अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है। करनैलगंज ब्लॉक परिसर में संचालित सरकारी बीज गोदाम में 50 प्रतिशत अनुदान पर 4 हजार रुपये में 5 कुंतल अनाज रखने वाली चद्दर की बखारी उपलब्ध है।
यह जानकारी प्रभारी एडीओएजी अशीष कुमार शाहू ने दी है। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में रजकीय क़ृषि रक्षा इकाई करनैलगंज में खरपतवार नाशी, कीटनाशक, फफूंदी नाशक के साथ फफूंदी एवं कीटनाशक दवाएं उपलब्ध है।
उन्होंने बताया की राजकीय कृषि बीज भंडार से 50 प्रतिशत अनुदान पर किसानो द्वारा 360 कुंतल गेहूं, 50 कुंतल मटर, चना 1 कुंटल 90 किलो सरसों व 2 कुंतल मसूर के साथ 170 बैग जिप्सम की खरीदारी की गई है।
किसानों को अनुदान दिलाने के लिए फीडिंग कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि खेतों में क्षारिता कम करने व मृदा में कैल्शियम व सल्फर की पूर्ति के लिए जिप्सम का उपयोग किया जाना आवश्यक है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ