कमलेस
खमरिया खीरी:ईसानगर ब्लॉक परिसर में शुक्रवार को किसान मेले का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे जिला कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानों को किसान सम्मान निधि,विभाग द्वारा भेजे जा रहे हैं बीजों से संबंधित सब्सिडी के बारे में विस्तृत में जानकारी दी।
इसके साथ साथ मृदा परीक्षण,रासायनिक खादों के बारे में इनका उपयोग कितना करना चाहिए और कब कब करना चाहिए, साथी साथ किसानों द्वारा इस्तेमाल की जा रही है इंसेक्टिसाइड पेस्टिसाइड के बारे में भी जानकारी दी गई।
शुक्रवार को ईसानगर ब्लॉक परिसर के किसान मेले का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी नीरज दुबे ने की। वही कार्यक्रम में पहुचे जिला कृषि रक्षा अधिकारी समेत पशु चिकित्साअधिकारी ईसानगर डॉ.प्रदीप कुमार द्वारा किसान भाइयों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया जिसमें के.सी.सी, पशुधन बीमा योजना, कृत्रिम गर्भाधान एवं टीकाकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा किसानों से अनुरोध करते हुए बताया गया कि इस समय पशु पालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे थे खुर पका मुंह पका टीकाकरण अपने पशुओं को सत प्रतिशत टीकाकरण करवा ले।
वहीं खंड विकास अधिकारी नीरज दुबे द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कृषि विभाग की तरफ से सुरेश कुमार गुप्ता,एडीओ विमल कुमार वर्मा, मनोज राणा, स्टोर इंचार्ज मनोज वर्मा, गुड्डू लाल समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ