वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां बिहारगंज में चाइल्ड फंड इंडिया के सभागार में तरुण चेतना द्वारा लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए मिलान फाउंडेशन के सहयोग से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
समावेशी माहौल बनाना जहां हर लड़की शिक्षित स्वास्थ्य और सुरक्षित हों। इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी जया यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बेटियों के लिए वरदान है।एक अप्रैल 2019 के बाद जन्म लेने वाली वेटियों को इस योजना का लाभ ले सकतीं हैं।
आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये या फिर उससे कम होनी चाहिए। एक परिवार के दो बच्चे तक को लाभ मिल सकता है। एक बेटा एक बेटी या फिर दोनों बेटी हो सकती है।इसी क्रम में वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर रश्मि सिंह ने बेटियों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि एक ही छत के नीचे हिंसा से पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा वन स्टॉप सेंटर की स्थापना हर ज़िले में किया गया है।
चाइल्डलाइन की सिटी कोऑर्डिनेटर अर्पित श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री सुमंगला कन्या योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना की अधिक जानकारी लेने के लिए 1098 का भी उपयोग कर सकते हैं आप लोगों की पूरी मदद की जाएगी।
कार्यक्रम में महिला शक्ति केन्द्र की जिला सामान्य प्रिया जायसवाल ने प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए हम सब प्रतिबद्ध हैं।बाल विवाह जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना कारगर साबित होगी।
अंत में प्रशिक्षण संयोजक ओ.पी. श्रीवास्तव ने बालिकाओं के प्रति आभार प्रकट किया। इस प्रशिक्षण में हकीम अंसारी, मेहताब खान, रीना यादव, अभयराज यादव, बीनम विश्वकर्मा, हुस्नारा, अजहर अली आदि लोग का विशेष सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ