मोहम्मद सुलेमान
गोंडा !आज राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक विद्यालय सतिया प्रथम में ग्राम प्रधान बीपत राम ,प्रधानपति राम बहादुर,ए आर पी वजीरगंज धीरेन्द्र सिंह, राघव राम तिवारी सेवानिवृत प्रधानाध्यापक एवम अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम ग्राम प्रधान द्वारा झंडारोहण किया गया तत्पश्चात छोटे छोटे बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान, विशिष्ठ अतिथि एवम ग्राम सभा के वरिष्ठ नागरिक एवम पूर्व प्रधानाध्यापक राघव राम तिवारी, ए आर पी धीरेंद्र सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवम माल्यार्पण से हुआ।
छोटे छोटे बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम,नृत्य गीत, नाटक द्वारा उपस्थिति अतिथियों का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक संदीप यादव ने बताया कि यह विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से संचालित है। विद्यालय के सहायक अध्यापकों के द्वारा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है।
विद्यालय के सहायक अध्यापक राहुल पांडेय ने बताया कि आज का नन्हे मुन्हें बच्चों का कार्यक्रम सभी अध्यापकों , शिक्षा मित्र एवम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से तैयार किया गया है।कार्यक्रम का उद्देश्य अभिनय गीत एवम नाटक के द्वारा समाज की कुरीतियों को तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट करके उसको दूर करना है।
सहायक अध्यापक पंकज सिंह, करुणाकर पांडेय, मस्तराम मौर्या, शिक्षा मित्र शुभावती देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवम सहायिका मालती देवी, निशा वर्मा, लक्ष्मी देवी, जावित्री देवी सभी के द्वारा इस विद्यालय को एक आदर्श विद्यालय के रूप में बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के अभिभावक , ग्रामवासी एवम अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ