आर पी तिवारी
इटियाथोक गोंडा, मंगलवार को स्थानीय कोतवाली के सामने शिकायतकर्ता व आरोपित के स्वजनों के बीच झड़प हो गई इस दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई।
मामला इटियाथोक कोतवाली के इटियाथोक कस्बे से जुड़ा हुआ है। कस्बा निवासी अकील कुरैशी ने मीडिया को दिए गए बयान में कहा है कि मेरा भतीजा परसिया बहोरीपुर गांव स्थित कर्बला पर फातिया करने गया था।
यहां एक बकरी का पैर रस्सी में फंसा हुआ था जिसे वह छुड़ाने लगा इसी बीच गांव के कुछ दबंग मौके पर आए और बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए भद्दी भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी दी तथा उसे मारा पीटा जिससे उसके शरीर में कई जगह चोटे आई हैं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया। आरोप है कि थाने के सामने मौजूद दबंगों नें मुझे और बडे भाई मोहम्मद शमीम को मारा पीटा जिससे वह सदमे में आ गए और उनकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ