आर पी तिवारी
इटियाथोक गोंडा ! इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पीड़ित पिता के तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।
पीड़िता के पिता ने थाने में दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि वह खुद पत्नी के साथ मे खेत मे कार्य करने गया हुवा था तभी उसकी 16 वर्षीय पुत्री स्कूल से घर आई।
इसी बीच उसके जान पहचान के रामजग निवासी भटपुरवा देवरिया कला थाना खरगूपुर उसके लड़की को घर मे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी से कुछ बताओगी तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी।
घटना के बाद जब लड़की की तबियत अधिक खराब हुई तो दवा कराने अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सक के बताने पर लड़की ने दुष्कर्म की पूरी घटना माता पिता को सुनाई।
पीड़ित पिता ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस को तहरीर दिया गया है। थाना के प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया की पीड़ित पिता के तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ