रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। सोमवार की भोर को नगर के एक समाजसेवी के घर पर हाईटेंशन लाइन का तार गिर गया। हालांकि घर में लोग बाल बाल बच गए। मौर्यनगर चौराहे से चंद कदम दूर सरयू डिग्री कॉलेज रोड पर नगर के समाजसेवी सरदार जोगिंदर सिंह जानी का घर है।
उनके घर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में सोमवार की सुबह करीब सवा चार बजे फाल्ट के साथ चिगारियां निकली और तार टूटकर उनके घर की छत पर गिर गया, लेकिन गनीमत रहा कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
सूचना देने के काफ़ी देर बाद लाइन काटी गई। आस-पास के लोगों ने बताया कि तारों से चिंगारी निकलना आए दिन होता रहता हैं। कई बार बिजली विभाग से लाइन हटाने को शिकायत की लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हाईटेंशन लाइन घर की छतों पर मौत का साया बनकर मंडरा रही है। इसलिए हर समय डर के साए में रहना पड़ रहा है।
इस बाबत एसडीओ एनएन भारतीय ने बताया कि सूचना मिलते ही लाइन कटवा दिया गया था। इससे पहले कोई भी शिकायत उनके संज्ञान में नहीं आई थी। बहरहाल सुरक्षा के दृष्टिगत तारों के नीचे जाल बिछवाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ