वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पट्टी स्थित पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने हेल्थ एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
बता दे कि पन्नालाल सेठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी एम शुक्ला के सहयोग से हेल्थ एटीएम पट्टी में स्थापित कराया गया ।
जिसका उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने आज फीता काटकर किया इस एटीएम के खुलने से क्षेत्र के मरीजों को अब बाहर जांच कराना नहीं जाना पड़ेगा शुगर बीपी हार्ड आदि की जांच अब अस्पताल परिसर में ही होगी जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।
इस परिप्रेक्ष्य में जब अधीक्षक डा0 अखिलेश जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मरीजों को अच्छी सुविधा प्रदान करने के लिए जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से यह हेल्थ एटीएम स्थापित हुआ है इसके स्थापित होने से मरीजों को जहां बाहर जांच कराने जानी पड़ती थी।
अब उनको बाहर नहीं जाना पड़ेगा और अंदर ही जांच हो जाएगी इस उद्घाटन के अवसर पर ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह पप्पू सिंह खेदन लाल जायसवाल जुग्गीलाल जायसवाल रामचरित वर्मा एवं अस्पताल के सभी डॉक्टर एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।
वहीं दूसरी तरफ अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल ने बताया कि सीएमओ की अनुमति 50 बेड चिकित्सालय बनने की अनुमति प्रदान हो गई है जिसकी नींव पूजन अधीक्षक डॉक्टर अखिलेश जायसवाल के द्वारा किया गया ।
उन्होंने कहा कि इस 50 बेड चिकित्सालय के तैयार हो जाने से क्षेत्र के मरीजों को राहत प्रदान होगी हम लोगों का प्रयास यह है कि अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा क्षेत्रीय लोगों को प्रदान कराई जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ