सुनील उपाध्याय
बस्ती। शनिवार को सांसद हरीश द्विवेदी ने नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 रौतापार में निवर्तमान सभासद मंजू श्रीवास्तव के संयोजन में आयोजित कम्बल वितरण में 350 से अधिक जरूरतमंदों में ठंड से बचाव हेतु कम्बल वितरित किया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि भाजपा नेता सुभाष श्रीवास्तव ‘डब्लू’ जिस प्रकार से वार्ड के विकास हेतु प्रयत्नशील रहते हैं वह सराहनीय है। कहा कि नगर पालिका से लेकर सड़क, बिद्युत व्यवस्था, पेयजल को दुरूस्त कराने से लेकर अनेक क्षेत्र में उनका प्रयास लगातार बना रहता है।
कहा कि उनके समक्ष जो भी प्रकरण लाये गये प्रयास होता है कि उसका प्रभावी समाधान कराया जाय।
सांसद हरीश द्विवेदी ने 350 से अधिक जरूरतमंद लोगों में कम्बल वितरित कर कहा कि यह नेक कार्य है। निर्वतमान सभासद मंजू श्रीवास्तव ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये वार्ड के विकास में सहयोग करने वालों की सराहना किया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सांसद हरीश द्विवेदी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। जरूरतमंद लोगों को जब कम्बल मिला तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी।
कम्बल वितरण में मुख्य रूप से भानु प्रकाश मिश्र, अश्विनी श्रीवास्तव, श्रवण श्रीवास्तव, नीरज पाण्डेय, अमृत वर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, प्रमोद श्रीवास्तव, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, बी.एन. सिंह, शहनाज खान, विपिन पाल, अखिलेश श्रीवास्तव, ओंकारनाथ श्रीवास्तव, नाथूराम, तिलकराम गौतम, जे.पी. कुशवाहा, ओम प्रकाश गुप्ता, रामचेत, पवनसुत लाल, आनन्द सिंह, प्रशान्त त्रिपाठी, राजकुमार चौधरी, गौतम चावला, मनोज श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता के साथ ही वार्ड के अनेक नागरिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ