कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़ । लालगंज तहसील में एसडीएम के तबादले की मांग को लेकर बुधवार को तहसील प्रांगण में अधिवक्ताओं ने एसडीएम के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
अधिवक्ताओं ने सातवें दिन तहसील की सभी अदालतों मे न्यायिक कामकाज का पूर्ववत बहिष्कार जारी रखा। इसके चलते अदालतों में कामकाज नहीं होने से कड़ाके की ठंड में पहुंचे वादकारी मायूस होकर घर वापस लौट रहे देखे जा रहे हैं।
लालगंज तहसील में एसडीएम सौम्य मिश्र की कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ता बीते सात दिनों से लगातार से हंगामा व विरोध प्रदर्शन कर उनके तबादले की मांग कर रहे हैं। एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर लगातार सातवें दिन बुधवार को भी संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी व महामंत्री शेष तिवारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील गेट व परिसर में नारेबाजी कर एसडीएम को हटाने की मांग उठाई।
विरोध प्रदशन व नारेबाजी के बाद बुधवार को अधिवक्ताओं ने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए एसडीएम कोर्ट के साथ तहसील में संचालित सभी न्यायालयों के बहिष्कार का निर्णल लिया। तहसील में न्यायालयों में कामकाज नहीं होने से कड़ाके के ठंड में पहुंचे वादकारी मायूस होकर वापस लौट गए।
इसके पश्चाात अधिवक्ताओं की तहसील परिसर में बैठक हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने एक स्वर में तय किया कि जब तक एसडीएम का तबादला नहीं होता अदालतों का बहिष्कार जारी रहेगा। अधिवक्ताओं ने कहा कि जिला प्रशासन ने एसडीएम को नहीं हटाया तो दीवानी न्यायालय में कार्य बहिष्कार किया जाएगा।
पूर्व अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा ने कहा कि एसडीएम की कार्यशैली पूरी तरह से अधिवक्ताओं के सम्मान के खिलाफ है। जिले के मुखिया को चाहिए कि इनका तबादला जल्द से जल्द लालगंज से कर देना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष अजय शुक्ला गुड्डू ने कहा कि एसडीएम का तबादला अगर जल्द से जल्द नहीं किया जाता है, तो हम अधिवक्तागण प्रतापगढ़ कचहरी में पहुंचकर आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर संयुक्त अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, रुरल बार एसोसिएशन अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ला, संतोष पाण्डेय, विजय तिवारी, संदीप सिंह, विकास मिश्र, प्रदीप सिंह, टीपी यादव, प्रमोद सिंह, घनश्याम मिश्र, शैलेन्द्र शुक्ल, रामअंजोर तिवारी, जयकरन सिंह, विपिन शुक्ल, विनय शुक्ल, केके शुक्ल, अनूप पाण्डेय, धीरेन्द्र मिश्र, शैलेंद्र सिंह, संजय सिंह, सिंटू मिश्रा, रामलगन यादव, दिनेश मिश्र, दीपेंद्र तिवारी, संतोष सिंह, विनोद मिश्रा, उदयराज पाल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ