Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

करनैलगंज:विभिन्न मांगो को लेकर ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री को संबोधित खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

 करनैलगंज(गोंडा)। विभिन्न मांगो को लेकर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी को सौंपा है। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष राहुल सिंह की अगुवाई में पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।


 जिसमें प्रधानों को अकारण भ्रष्ट समझकर संदेह करने व परेशान एवं हतोत्साहित करने के लिए मनरेगा योजना में कार्यस्थल पर ही एनएमएमएस ऐप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थिति प्रमाणित करना अनिवार्य किया गया है, जबकि अधिकांश ग्रामों में नेटवर्क की समस्या के कारण एप के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति अंकित नहीं हो पा रही है। 


भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा द्वारा जारी आदेश को वापस लिया जाये। मजदूर 213 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी पर मजदूर काम करने को तैयार नहीं है। जिसे बढ़ाकर कम से कम 400 रुपये प्रतिदिन किया जाये। 


राज्य वित्त आयोग व प्रशासनिक सुधार आयोग की समस्त प्रमुख सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाये। प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी करने में प्राथमिकता दी जाये। 


सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर,शौचालय केयरटेकर एवं प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने पर तत्काल अमल किया जाये। 


ज्ञापन में अवधेश सिंह राठौर, विशाल सिंह मुंडेरवा, मीना सिंह, गीता, रमेश कुमार, गब्बू सिंह,सुनील सिंह, प्रभा देवी, मोहम्मद सलमान, ज्ञानवती, सावित्री देवी, पुष्पा देवी, सुमन सिंह, बाबूलाल सहित तमाम लोगों के हस्ताक्षर थे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे