रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। मिशन शक्ति अभियान 4 के तहत स्कूली छात्राओं को शोहदों से निपटने का गुर सिखाया गया।
अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली करनैलगंज की मिशन शक्ति टीम द्वारा गुरुवार को कस्बा चौकी क्षेत्र अन्तर्गत एसएसआईके मेमोरियल पब्लिक स्कूल में जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा के छात्र-छात्राओं से संवाद स्थापित किया गया। मिशन शक्ति टीम के आरक्षी अभय यादव ने बताया कि छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्य के संदर्भ में अवगत कराया गया तथा अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्हें खुद के अधिकारों को जानने व अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए सजग किया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया।
साथ ही टीम द्वारा इस तकनीकी भरी दुनिया में हो रहे साइबर अपराधों के विषय में अवगत कराया गया व साइबर अपराध की सुरक्षा के दृष्टिगत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के संदर्भ में विशेष रूप से जानकारी दी गई।
इस मौके पर आरक्षी अभय प्रताप यादव व महिला आरक्षी ममता भारती सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ