बनारसी मौर्या / संजय श्रीवास्तव
नवाबगंज (गोण्डा) शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र के सिरसा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत चाहरदीवारी का निर्माण और स्वास्थ्य उपकेंद्र के बगल में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कमरे का निर्माण कराया जा रहा है।
जिससे की विद्यालय परिसर साफ और सुरक्षित रहे साथ ही गाँव में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के रहने से लोगों को गाँव में ही प्राथमिक स्तर की स्वास्थ सुविधाएं मुहैया हो सके। लेकिन इन दोनों स्थानों पर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है।
आलम यह है कि निर्माण कार्य में पीली ईंट का उपयोग किया जा रहा है साथ ही ईंटों की जोड़ाई के लिए भी मानक विहीन मसाला प्रयुक्त हो रहा है। दोनों जगहों पर उपयोग हो रही ईंट इतनी घटिया है कि जमीन पर गिरते ही टूट जाती है।
लेकिन इस तरीके का निर्माण कराने वाले जिम्मेदारों के जेहन में उच्च अधिकारियों के निर्देश और कारवाई का कोई खौफ नहीं है वो धड़ल्ले से घटिया से घटिया सामग्री का उपयोग कर शासन की मंशा को पलीता लगा रहे हैं और अपनी तिजोरी भर रहे हैं।
इस संबध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि प्रकाश मिश्रा ने कहा कि मौके पर जाकर ईंटों की जांच के आदेश संबंधित को दिया गया है जांच रिपोर्ट आने के बाद गलत पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ