रमेश कुमार मिश्र/ मोहम्मद सुलेमान
गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा गोवध व गौ तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा एवं क्षेत्राधिकारी तरबगंज गोण्डा के निर्देशन मे तथा प्रभारी निरीक्षक थाना तरबगंज गोण्डा के मार्गदर्शन मे थाना तरबगंज पुलिस पुलिस ने शनिवार को रानीपुर पहाड़ी से गो तस्करी करने वाले 3 नफर अभियुक्त को मय गोवंश के साथ गिरफ्तार किया गया।
तरबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की खास सूचना पर पहुंचकर कासिम पुत्र नन्हे उम्र 28 वर्ष निवासी दढीहाल थाना टांडा जनपद रामपुर, जितेंद्र प्रताप सिंह पुत्र लाल सिंह उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम लोढिया घाटा थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा, गजाधर सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी ग्राम कोहली जंगल थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा को 8 अदद गोवंश परिवहन में संलिप्त वाहन एक अदद ट्रक HR58C5789 मॉडल नंबर अशोक ली-लैण्ड के साथ गिरफ्तार किया गया।
तीनों अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 37/2023 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता के तहत सम्बन्धित धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारकर्ता टीम में उनि राजेश कुमार पाण्डेय,उ0नि0 संदीप वर्मा, हे0का0 शैलेन्द्र यादव ,हे0का0 सच्चिदानन्द राय,हे0का0 अनिल कुमार यादव,का0 शिवकुमार यादव,का0 एस0पी0 राहुल
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ