Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज:गणतंत्र दिवस पर हुआ विविध आयोजन, किया गया झंडारोहण



पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

 गोण्डा:नवाबगंज क्षेत्र के परसापुर थनवा सतिया सुरजापुर हरदवा सहित सभी गांवों और सरकारी गैरसरकारी संस्थाओं में 74वां गणतंत्र दिवस बड़े धुमधाम से मनाया गया लोगों ने इस अवसर पर जहां तिरंगे को सलामी दी वहीं आजादी के वीर सपूतों को याद कर उनके गुणगान करते नजर आये।



क्षेत्र के नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष डा सत्येन्द्र सिंह महंगूपुर गांव में प्रधान संतोष पांडेय नकहरा में प्रधान प्रतिनिधि रंगेश पांडेय तुलसीपुर माझा में प्रधान प्रतिनिधि लालजी सिंह परसापुर थनवा के ठाकुरदीन शिक्षण संस्थान में प्रधानाध्यापक राम अंजोर वर्मा सतियापूर्व प्रधान हरिश्चंद्र उर्फ गोली ने संयुक्त रूप से किया मुख्य अतिथि अधिवक्ता व पूर्व प्रधान परसापुर थनवा परविंदर वर्मा ने आजादी के वीर सपूतों के योगदान गिनाकर सभी को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्ररित किया इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधान प्रतिनिधि रामबहादुर चौहान व शिक्षक धीरेन्द्र सिंह ने झंडारोहण किया सतिया गांव में प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार थुल्लुर शुक्ला सुरजापुर प्रधान प्रतिनिधि रज्जन पांडेय ने अमृत सरोवर पर झंडारोहण किया हरदवा गांव में प्रधान धनीराम महादेवा ग्राम प्रधान शोभाराम ने झंडारोहण किया ।


इस गांव के साथ क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों सरकारी गैरसरकारी संस्थाओं में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्राभिनंदन झंडारोहण किया गया सभी तरफ तिरंगा फहराया गया इस मौके त्थ डा वेद प्रकाश वर्मा रामजनक वर्मा घिर्राउ यादव हरिश्चंद्र उर्फ गोली अंकित चौहान रामकृष्ण शुक्ला वहीं वन विभाग टिकरी रेंज पर रेंजर विनोद नायक ने झंडारोहण किया ।


इस मौके पर वनदरोगा इंद्रमणि सिंह आशीष सिंह अरुण तिवारी शिक्षक सुरेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे