आनंद गुप्ता
पलियाकलां(खीरी)जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में 74 वां गणतंत्र दिवस व ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का अवतरण पर्व बसन्त पंचमी के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनूप कुमार सिंह,उपनिबंधक ने कहा कि अमर शहीदों का वंदन ही सच्ची राष्ट्र आराधना है।वीर सपूतों की अनगिनित कुर्बानियों के प्रतिफल में ही हमें आजादी मिली है।इसे अक्षुण रखना हमारा परम् कर्तव्य है।
विशिष्ट अतिथि जिला पँचायत सदस्य पलविंदर सिंह ने कहा कि आज ही के दिन स्वतंत्र भारत में अपना दुनियां का सबसे बड़ा लिखित संविधान लागू हुआ था।संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में मनीषियों की कठोर साधना के बाद बनकर तैयार हुआ। भारतीय संविधान जहाँ अधिकारों को इंगित करता है, वहीं कर्तव्यों का भी बोध कराता है।
विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व अमर शहीदों के वंदन, अभिनन्दन से हुआ।
प्रधानाचार्य कृष्ण अवतार भाटी ने समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन विज्ञान शिक्षिका कीर्तिका वर्मा ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ