Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

फ्री स्टाइल कुश्ती:ओपेन नेशनल सीनियर रैंकिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में 22 प्रदेशों के रेसलर कर रहे हैं प्रतिभाग



पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

गोण्डा:नवाबगंज के नंदनीनगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में शनिवार से हो रही तीन दिवसीय ओपेन नेशनल सीनियर रैंकिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में देशभर के करीब 22प्रदेशो  के रेसलर प्रतिभाग कर रहे हैं। 



प्रतियोगिता में पहले दिन शनिवार को ग्रीको रोमन शैली के मुकाबले कराए जा रहे हैं। शुक्रवार को दिन भर प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे रहने के बाद शाम को डब्लूएफआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करन भूषण सिंह व सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह ने अखाड़ा पूजन किया था। 



शनिवार को इस फैसले के बाद शनिवार को बृजभूषण सिंह नंदिनीनगर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचेपर एक आम दर्शक की भूमिका में नजर आये  ।



वह प्रतियोगिता के उद्घाटन से दूर रहे साथ साथ इस बार कमेंट्री तक नहीं किया, और थोड़ी देर मंच पर बैठकर आगंतुकों के स्वागत व सम्मान करते नजर आये, बीच बीच में वह मंच पीछे की तरफ आते जाते दिखे।


सांसद के करीबी भाजपा विधायक व बलरामपुर सदर पल्टूराम ने तुलसीपुर सीट से भाजपा विधायक कैलाशनाथ शुक्ला व सदर गोंडा भाजपा विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह साथ राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। 


इस दौरान गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, करनैलगंज से भाजपा विधायक अजय सिंह, नगरपालिकाध्यक्ष डा सत्येन्द्र सिंह सदर विधायक प्रतिनिधि सतीश सिंह, प्रधान प्रतिनिधि  फत्तेपुर महादेव सागर चौखड़िया प्रधान मनीष पाठक लौव्वावीरपुर प्रतिनिधि जितेन्द्र तिवारी रिशू श्रीवास्तव लालजी सिंह राहुल सिंह विपिन सिंह डा नवीन सिंह सांसद कैसरगंज मीडिया प्रभारी शान कश्यप सोनू सिंह पिंकल सिंह परमहंस सिंह अवधेश सिंह संतोष यादव  व आसपास के लोग मौजूद रहे। 



 पहले दिन ग्रीको रोमन स्टाइल के मुकाबले नंदिनी नगर स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहले दिन ग्रीको रोमन स्टाइल की कुश्ती प्रतियोगिता कराई जा रही है। 


कुश्ती के लिये स्टेडियम में चार मैट बिछाई गई है तीन पर मुकाबला चलता रहा । पहले दिन पहलवानों के बीच मुकाबले को देखने के लिए  आसपास के दर्शक स्टेडियम पहुंचे। 


रविवार को पुरुष पहलवानों के बीच फ्री स्टाइल कुश्ती के मुकाबले होंगे। जबकि तीसरे और अंतिम दिन महिलाओं के बीच फ्री स्टाइल मुकाबले कराए जायेंगे यह जानकारी डा अजय मिश्रा ने उपलब्ध कराया ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे