रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर शाहपुर में फर्जी तरीके से टीम बनाकर छुट्टा जानवरों को पकड़ने के मामले में पुलिस ने चार नामजद व चार अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध गोवध अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अंकित सिंह की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है जिनकी तलाश की जा रही है। जो फर्जी तरीके से टीम बनाकर गांव गांव से छुट्टा जानवर पकड़ कर उनका वध करने के लिए ले जाते थे।
जिसमें राघवेंद्र तिवारी निवासी ग्राम हीरापुर शाहपुर, मोहम्मद असहद निवासी नेवादा लोनिया डीह आजमगढ़, अवधेश कुमार निवासी ग्राम कुतुबपुर, गोरे सिंह निवासी ग्राम हीरापुर शाहपुर व ट्रक चालक समेत चार अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ