रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। छुटटा जानवरों को पकड़वाने के लिए क्षेत्र में एक टीम पहुंची जो फर्जी निकली। सूचना पर पुलिस ने 3 दर्जन गौ वंश सहित कई वाहन को पकड़कर सीज किया तथा गोवंशों को मुक्त कराया।
स्थानीय कोतवाली की ग्राम पंचायत हीरापुर शाहपुर से पुलिस ने एक ट्रक पर लदे आधा दर्जन गोवंश सहित कई अन्य वाहन पकड़कर कोतवाली लायी तो वहीं मौके पर तीन दर्जन से अधिक गो वंशों को पुलिस के संरक्षण में सुरक्षित किया गया है।
मामला कोतवाली इलाके के हीरापुर शाहपुर के मजरा जयराम तिवारी पुरवा से जुड़ा है। मौके पर उपस्थित गांव वालों ने बताया कि दो दिन पूर्व गांव में कुछ लोग आये थे। जिन्होने गांव वालों से कहा कि हम सरकारी आदमी है।
आपके गांव से छुटटा जानवरों को गौशाला ले जाने के लिये आये है आप सभी के मदद की आवश्यकता है। छुटटा जानवरों से आजिज ग्रामीणों ने करीब तीन दर्जन गौ वंशों को पकड़वाकर पास में स्थित समय माता बगीचे में एकत्र करवा दिया।
बताया जाता है कि रविवार की रात कई वाहनों व ट्रक लेकर कुछ लोग गांव पहुंचे और पकड़े गये जानवरों को लोड करने लगे। इतने में कुछ जागरूक ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।
मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही वहां से जानवरों को लादने आये लोग फरार हो गये। मौके पर एसडीएम हीरालाल व कोतवाल सुधीर कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे। जहां से एक ट्रक, वाइकें व साइकिलें बरामद की गयी है।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पकड़ी गयी ट्रक आजमगढ़ की बताई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ