अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के थाना ललिया पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मोबाइल पर धमकी देकर रुपए मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
28 जनवरी को मिली पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष जयहरी मिश्रा थाना ललिया के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 प्रदीप कुमार तिवारी तथा सहयोगी पुलिसकर्मी का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 नीरज कुमार यादव द्वारा थाना ललिया पर फोन पर धमकी देकर रुपए मांगने सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित अभियुक्त विकास चौरसिया पुत्र स्व0 वशिष्ट चौरसिया नि0 रस्तोगी मोहल्ला खरगूपुर थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को ग्राम शेखापुर चौराहा के पास से घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी का बरामद कर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, तथा घटना मे सलिप्त एक अन्य अभियुक्त अनुपम मिश्रा पुत्र श्रवण कुमार मिश्रा नि0 जिनवा थाना कोत0 देहात जनपद बलरामपुर को उसके मेडिकल स्टोर कोडरी से गिरफ्तार किया गया ।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता में बताया कि अभियुक्त विकास चौरसिया व अनुपम मिश्रा ने योजना बनाकर मोबाइल से सुधीर तथाा उनके पिता संतलाल को धमकी दी कि पांच लाख रुपये दे दो नही तो सुधीर तथा उसकी पत्नी की हत्या कर देगें ।
इस योजना के तहत सुधीर व उसके पिता संतलाल के मोबाइल नं0 6392644957 व 9919600964 पर धमकी देते हुए पैसे की मांग की । मोबाइल पर दी गई धमकी के सम्बन्ध मे सुधीर कुमार की तहरीर पर सुसंगत धाराओंं मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था । उन्होंने बताया कि मोबाइल नं0 7683817420 से फिरौती हेतु पैसे के लिए धमकी दिया गया था ।
उस नं0 को सर्विलांस टीम के द्वारा वर्तमान स्थिति तथा नाम पता की जानकारी करते हुए अभियुक्त विकास चौरसिया को शेखापुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों द्वारा पूछताछ मे बताया कि कोड़री कस्बा के अनुपम मिश्रा जिनका मेडिकल स्टोर है, मै उनके मेडिकल स्टोर पर दवा देता रहता हूँ, वहीं पर अनुपम मिश्रा ने बताया था कि मेरे पडोस का रहने वाला सुधीर जो बहुत पैसे वाला है ।
इस बात पर विकास चौरसिया ने सुधीर व उसके पिता के मोबाइल नं0 पर फोन कर नगदी 5 लाख की मांग किया और कहा कि यदि पैसा नही देंगे तो तुम्हे व तुम्हारी पत्नी को जान से मार डालेंगे । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आवेशों केेे बयान के के बाद कई धारा मुकदमे में और जोड़े गए ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त अनुपम मिश्रा के कब्जे से एक अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी व 2 अदद सिम बरामद किया गया तथा विकास चौरसिया के कब्जे से एक अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी व 5 अदद सिम बरामद किया गया । जिसमे 1 सिम से वादी मुकदमा को धमकी दिया जा रहा था ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ