वेदव्यास त्रिपाठी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां दो हफ्ते से चल रही फिल्म "डेढ़ लाख का दूल्हा" देखने के लिए बृहस्पतिवार को फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकार अभय प्रताप सिंह प्रतापगढ़ पहुंचे।
अपने इष्ट मित्रों के साथ उन्होंने अपनी फिल्म दोपहर के शो में देखा। जिले के इस कलाकार का स्वागत सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने भी किया।
बता दें कि जिले के बिहार गंज बाजार निवासी अभय प्रताप सिंह थिएटर के साथ बढ़ते हुए टीवी कलाकार के रूप में मुंबई में जाना-माना चेहरा बन चुके हैं।
उन्होंने अपने निर्देशन में "डेढ़ लाख का दूल्हा" फिल्म बनाई जो इस समय नगर के इकलौते सिनेमा घर में चल रही है। वह अपने साथियों के साथ नगर मुख्यालय आए और दोपहर के शो में फिल्म देखा।
नगर के बाबागंज स्थित एक होटल में रुके थे जहां पर सदर के विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य अपने प्रतिनिधि अरुण मौर्य के साथ पहुं कर कलाकार का स्वागत किया। सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार फिल्मों के लिए विशेष काम कर रही है।
प्रदेश के कलाकारों के लिए भविष्य में सरकार ऐसी योजनाएं ला रही है जिससे उत्तर प्रदेश में ही फिल्मों का निर्माण पूरी तरह से संभव हो पाएगा। विधायक ने कलाकार अभय के लिए हर संभव अपनी ओर से सहयोग का आश्वासन भी दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ