मोहम्मद सुलेमान
गोंडा ! दान वीरों की कमी नहीं है भारत देश महान में,गोंडा के पूर्व फौजी मिशाल बने हैं इस कार्य में।
उपरोक्त पंक्तियों को एक बार पुनः चरितार्थ कर दिया है मनकापुर के पूर्व फौजी वर्तमान में भारतीय जीवन बीमा निगम मनकापुर कार्यालय में गार्ड के पद पर तैनात राजेंद्र प्रसाद ने।
शनिवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कंपोजिट स्कूल सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में पूर्व फौजी बंजरिया निवासी राजेंद्र प्रसाद ने जिनके पिताजी भी भूतपूर्व सैनिक रह चुके हैं व सेंटर फॉर एजुकेशन एंड रिसर्च आर्गेनाइजेशन दिल्ली की संस्था द्वारा विद्यालय को दान स्वरूप तीस सेट इलेक्ट्रॉनिक स्लेट, मार्कर , डस्टर, पेंसिल, सौ सेट रजिस्टर, चार सौ पैकेट मल्टी विटामिन टाफियां बच्चों में वितरित की। उपहार स्वरूप मिली वस्तुओं से बच्चों में खुशी का ठिकाना न रहा।
बताते चलें कि करोना लॉकडाउन के उपरांत इन्होंने स्कूल को तीस सेट स्टडी टेबल दान कर चुके हैं।जिसका बच्चे लाभ उठा रहे हैं। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से इस स्कूल के बच्चों व शिक्षकों का शिक्षा के प्रति जो समर्पण है।
उसे देख कर मैं बहुत प्रभावित हूं। फलस्वरूप मैं इन सुविधा विहीन घरों से आने वाले बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखने के लिए प्रेरित हुआ। जिससे मुझे आत्म संतुष्टि का अनुभव होता है।
इस अवसर पर कक्षा एक के सुभम, हिमांशु, अंशिका,रिया, मोनिका,पलक,साफिया, बसंती, अनुराग, आदित्य,सुभावन, शिवशक्ति, नैन्सी,सुमन, जितेन्द्र, अर्पिता, भूमिका सहित तीस बच्चों को मैनुअल व इलेक्ट्रॉनिक स्लेट।छठी, सातवीं व आठवीं के बच्चों आरती,अमन, दीपक,अजय,रिया, चांदनी, संगीता, अंशिका, माधुरी, सुषमा,खुशनाज, किट्टू,कमरून निशा, अनामिका, लक्ष्मी,साक़िरा, संध्या, अंजनी, पूनम,दीपक,सूरज, काजल, मनीषा, लक्ष्मी रमण त्रिपाठी,केशमी आदि लगभग सौ बच्चों को रजिस्टर एवं स्कूल के समस्त बच्चों में उपहार स्वरूप मल्टीविटामिंस चॉकलेट का पैकेट वितरित किया।
इस महान कार्य के लिए प्रधान प्रतिनिधि विजय चौहान व स्कूल स्टाफ बलजीत सिंह कनौजिया, रामानुज, शताब्दी वर्मा, सुरेश कुमार, अमर ज्योति शर्मा, पूनम यादव, चित्रावती मौर्य, अनुराधा मिश्रा, देवेंद्र प्रताप, रविंद्र कुमार आदि ने सेंटर फॉर एजुकेशन एंड हेल्थ आर्गेनाइजेशन दिल्ली एवं राजेंद्र प्रसाद के इस नेक कार्य के लिए उनका बारंबार आभार व्यक्त किया। अंत में स्कूल स्टाफ द्वारा राजेंद्र प्रसाद को डायरी,पेन व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ