कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। जिले के सीआरओ ने मंगलवार को तहसील का आकस्मिक निरीक्षण किया। सीआरओ राकेश प्रताप सिंह ने तहसील मे राजस्व वसूली तथा गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।
सीआरओ के अचानक तहसील आ धमकने से यहां हडकंप मच गया। सीआरओ ने निरीक्षण के दौरान तहसील मे संपूर्ण समाधान दिवस के लंबित प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के बाबत भी जानकारियां ली।
वहीं राजस्व वसूली को लेकर संग्रह अमीनों से अभियान तेज करने को कहा। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने उन्हें वांछित प्रगति से अवगत कराया।
इसके बाद सीआरओ राकेश सिंह तहसीलदार के साथ तहसील के नौढ़िया गांव पहुंचे और वहां गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। सीआरओ ने एक्सप्रेसवे से जुड़े किसानों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ