कमलेश
खमरिया खीरी:पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाध्यक्ष ईसानगर के द्वारा वांछित वारंटियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को पुलिस ने सिसैया कटौली रोड के मैला मोड़ से दो अभियुक्तों को पकड़कर उनके पास से चोरी का मोबाइल समेत अवैध तमंचा कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी के द्वारा वांछित वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को सिसैया कटौली रोड के मैला मोड़ से मुखबिर की सूचना पर आसिफ पुत्र लियाक़त व जाकिर पुत्र खुदाई निवासी ग्राम शेखनपुरवा कोतवाली धौरहरा को पकड़कर उनके पास से चोरी का एक मोबाइल समेत अवैध तमंचा व कारतूस बरामद कर दोनों पर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
इस दौरान अभियान में उपनिरीक्षक सुनील कुमार,सिपाही अंकित चौधरी समेत अन्य सिपाही मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ