रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस ने चोरी के मामले में एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। भंभुआ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक उमेश सिंह मुख्यआरक्षी आशीष कुमार यादव व आरक्षी मोहित यादव के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे।
उसी बीच सूत्रों से सूचना मिली एक चोरी का आरोपी चचरी मोड़ के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक उमेश सिंह मय टीम मौके पर पहुंच गए और चोरी के वांछित अभियुक्त रोहित निवासी रामलीला ग्राउण्ड थाना परसपुर को गिरफ्तार कर लिया।
तलासी लेने पर उसके पास एक मोबाइल फोन व एक चाकू बरामद हुआ। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीते अगस्त माह में आयुष्मान की तहरीर पर उक्त अभियुक्त रोहित के विरुद्ध मोबाइल फोन चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ