सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले मे अवैध कब्जे और दबंगों व माफिया के खिलाफ प्रशासन लगातार अभियान चला रही है। जिसमे अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई जिलों में जमीन पर हुए कब्जे को बुलडोजर के जरिए हटाने का काम लगातार चल रहा है।
वहीं, भू-माफिया को चेतावनी भी दी जा रही है कि अगर वो फिर से कब्जा करते हैं, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।जानकारी के अनुसार जिले के परशुरामपुर में योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश के क्रम में अवैध कब्जा हटाने को लेकर आए दिन बाबा का बुलडोजर चल रहा है। इससे राज्य के भू-माफिया, दबंगों और अपराधियों के हौसले पस्त हो रहे हैं।
इसी को लेकर बस्ती जिला प्रशासन अवैध कब्जा कर रहे लोगों पर लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है। आज जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनगवा में चकरोड कब्जे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट दिखा।
उप जिलाधिकारी हरैया गुलाब चंद्र के निर्देशन में नायब तहसीलदार ऋषभ सिंह, राजस्व निरीक्षक सोनी, लेखपाल व राजस्व टीम के अधिकारियों द्वारा अवैध कब्जा भूमि को बुलडोजर से हटाकर कब्जा मुक्त कराया।
उप जिलाधिकारी द्वारा कड़ी हिदायत दी कि अगर किसी ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा किया तो उसे जेल भेजा जाएगा। अवैध कब्जा करने वालों के अंदर हड़कंप का माहौल बना रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ