Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:संपत्ति के बटवारें को लेकर भाई बन गया भाई के खून का प्यासा,मारपीट कर उतारा मौत के घाट



पं बागीश तिवारी

गोण्डा:  संपत्ति विवाद और पैसे के लेनदेन को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की भला मार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना के बाद से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।


 प्रकरण जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के गांव झाला के मजरा पूर्वीहन पुरवा से जुड़ा है। यहां के निवासी शिव कुमार यादव ने अपने हिस्से की जमीन बैनामा कराने के लिए अपने छोटे भाई जयराम यादव को 4 वर्ष पूर्व एक लाख रुपए दिए थे।


 आरोप है कि पैसा मांगने पर छोटा भाई जय राम यादव नाराज हो गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा। इसी बीच जयराम यादव उसकी पत्नी और बेटे ने शिव कुमार यादव 40 वर्ष को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिससे शिव कुमार की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।



मृतक की पत्नी बोली- पत्नी और बेटों के साथ घर पर चढ़ आए


मृतक की पत्नी पुष्पा देवी ने बताया कि मेरे देवर जयराम यादव और अजय तथा उनकी पत्नी संगीता लाठी डंडा और भाला से लैस होकर मेरे सास के घर जहां हम लोग रुके थे  चढ़ आए। गाली गुप्ता देते हुए मुझे तथा मेरे पति को मारने पीटने लगे। 


शोरगुल सुनकर मेरे जेठ अर्जुन यादव बचाने दौड़े इन लोगों द्वारा उन्हें भी मारा पीटा गया। मृतक की पत्नी का आरोप है कि उन्होंने मेरे पैर में भाला मार दिया। मेरे पति जान बचाकर गन्ने के खेत में भाग कर छुपने का प्रयास किया। लेकिन यह लोग दौड़ कर उन्हें पीटते रहे। मरणासन्न अवस्था में उन्हें गन्ने के खेत डायल 112 के पहुंचने से पहले छोड़कर भाग गए। 


पुष्पा देवी का कहना है कि बेहोशी की हालत में जेठ के साथ अपने पति को लेकर जिला अस्पताल गई। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



तीन भाइयों के बीच में 40 बीघा जमीन का विवाद


मूलत: देवरिया जनपद के थाना गौरी बाजार के गांव काला वन निवासी स्वर्गीय लालू यादव ने गोंडा जनपद के कौड़िया थाना के ग्राम पंचायत झाला के मजरा पूर्वीहन पुरवा में काफी समय पहले 40 बीघा जमीन खरीदी थी। और अपने छोटे बेटे जयराम यादव तथा पत्नी के साथ यहां पर मकान बनाकर रहने लगे। 


पिता की मौत के बाद जयराम ने सारी संपत्ति जरिए वसीयत अपने नाम बैनामा करा लिया। यहीं से विवाद की शुरुआत हुई। दो दिन पूर्व देवरिया से मृतक शिव कुमार यादव उनकी पत्नी पुष्पा बड़े भाई अर्जुन अपना हिस्सा मांगने आए थे।


भाई को हिस्सा मांगने पर गंवानी पड़ी जान


लल्लू यादव के तीन बेटे थे। देवरिया में पैतृक संपत्ति के नाम पर सिर्फ 2 बीघा जमीन है। वहां पर शिवकुमार तथा उनके बड़े भाई अर्जुन रहते हैं। इन लोगों का कहना था कि गांव के पैतृक संपत्ति में अपना हिस्सा ले लो, और यहां पर मेरा हिस्सा मुझे दे दो। इसी बात को लेकर तीनों भाइयों में विवाद चल रहा था।


क्षेत्राधिकारी बोले


क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज विनोद कुमार सिंह ने बताया की संपत्ति विवाद को लेकर तीन भाइयों के बीच झगड़ा चल रहा था। इसी को लेकर बीती रात्रि मारपीट हुई थी। मृतक शिवकुमार को अस्पताल ले जाया गया था जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


 मृतक की पत्नी की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे