मोहम्मद सुलेमान
गोंडा! महाराजा देवी बख़्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शाखा इकाई के तत्वाधान में 8 वीं बार निर्वाचित जिला मंत्री राधा मोहन पांडेय एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा 21 वीं बार निर्वाचित माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राधामोहन पांडेय रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि राधा मोहन पांडेय एवं जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला मंत्री राधामोहन पांडेय ने कहा कि शिक्षक हित में जिला संगठन अपनी आवाज बुलंद करता रहा है और करता रहेगा । माध्यमिक शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं के लिये हमेशा संघर्षरत रहा है।
जो भी उपलब्धि आज तक मिली है वह संगठन व शिक्षक एकता के बल पर मिली है। हम सभी को एकजुटता के साथ लंबित कार्यों निपटाना होगा। जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों ने अपना भरोसा पूर्व की भांति एक बार पुनः प्रदान किया है। इस भरोसे को कभी व्यर्थ नहीं जाने दूंगा।
उन्होंने आगे कहा कि संगठन की एकजुटता के बल पर हमें जनपद में सारी सफलताएं मिली हैं आगे भी मिलती रहेंगी। इस अवसर पर शाखा इकाई के अध्यक्ष बृजेंद्र प्रताप सिंह, मंत्री डॉ पदम नाथ पांडेय एवं संयुक्त मंत्री डॉ. पवन प्रताप सिंह ने जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री को पुष्पगुच्छ एवं साल भेंट कर स्वागत किया।
अंत में संयुक्त मंत्री डॉ पवन प्रताप सिंह को साल भेंट कर जिला अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि पवन प्रताप सिंह का संगठन को ऊँचाइयों में ले जाने में विशेष योगदान रहा है। कार्यक्रम को बृजेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. पदम नाथ पांडेय, मजहरूल हक अंसारी, राजेश चंद्र पांडेय, लक्ष्मी नारायण मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना विद्यालय की छात्रा रिया सिंह एवं नेहा मोदनवाल ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया।
इस अवसर पर सुग्रीव प्रसाद, राकेश कुमार शुक्ला, अनिल सिंह, कन्हैयालाल, पवन कुमार सिंह बाबा, सतपाल सिंह, मनीष कुमार सिंह, शशि कुमार सिंह, रघुनाथ द्विवेदी, रामेश्वर प्रताप सिंह, रंजीत कुमार, उमेश चंद्र गुप्ता, देवेंद्र यादव, मोहम्मद यूनुस, संजीव सिंह, अमित वर्मा, पवन गुप्ता, विशाल वर्मा, सुजीत श्रीवास्तव, धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ