गांव गरीब किसान के बच्चों को मिला प्रतिभा प्रदर्शन का मौका
सुनील उपाध्याय
बस्ती। सांसद खेल महाकुंभ के पांचवे दिन रविवार को एसपी बस्ती आशीष श्रीवास्तव ने खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। खिली धूप में प्रतिभागियों ने जीत के लिए खूब पसीना बहाया। यह आयोजन बस्ती ग्रामीण और शहरी प्रतिभागियों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
सांसद हरीश द्विवेदी की पहल से गांव गरीब किसान सबके बच्चों को निश्शुल्क मंच मिला है। जिसमें वो अपने हुनर का प्रदर्शन करके बुलंदियों को छू सकते हैं।
सांसद खेल महाकुंभ के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने 22 जनवरी को आयोजित खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए बताया कि सांसद खेल महाकुम्भ मे प्रतियोगिता के पांचवे दिन ऊंची कूद के फाइनल जूनियर बालक वर्ग मे गणेश चैरसिया प्रथम, देवांश पाण्डेय द्वितीय एवं ओम प्रकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऊॅची कूद सीनियर बालक वर्ग मे शिवम यादव प्रथम, विजय कुमार द्वितीय एवं मो0 शरीफ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिन्टन बालिका वर्ग जूनियर सिंगल के फाइनल मे वसुन्धरा बर्नवाल ने सलोनी उपाध्याय को 21-03, 21-10 से हराकर द्विती स्थान प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान नव्या सिंह ने प्राप्त किया।
बैडमिन्टन बालिका वर्ग जूनियर डबल्स के फाइनल मे वसुन्धरा बर्नवाल एवं निहारिका सिंह की जोड़ी ने जूही उपाध्याय एवं सलोनी उपाध्याय को 21-05, 21-06 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान काजल सिंह एवं प्रियंका ने प्राप्त किया।
खो- खो सीनियर बालिका फाइनल वर्ग मे बस्तीसदर बनाम हर्रैया के बीच खेला गया जिसमे बस्ती सदर ने हर्रैया को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बास्केटबाल बालिका सीनियर वर्ग मे का मैच रामबाग और सेंट बेसिल के बीच हुआ जिसमे सेन्ट बेसिल ने रामबाग को 20-03 से हराया। दूसरा मैच लक्ष्य एकेडमी बनाम यूथ वारियर्स के बीच हुआ जिसमे यूथ वारियर्स ने 13-00 के लक्ष्य एकेडमी को हराया।
निर्णायक की भूमिका में बब्बन पांडेय, आलोक त्रिपाठी, ज्ञान उपाध्याय, राकेश सिंह, सुनील सिंह,राम कुमार वर्मा, रामतौल, रज्जब शाह, रामसिंह, अरूण कुमार पाण्डेय, पंकज चौधरी, दिव्यांशी श्रीवास्तव, पिंकी गुप्ता, मनीष सिंह, कमर खलील, अमितेश सिंह, अभिनव, अजय श्रीवास्तव, शिवशंकर यादव, रणधीर यादव, महेन्द्र सिंह, बृजेश यादव, वीरेन्द्र निषाद, सुशील चौधरी, विनीत उपाध्याय, अमन दूबे विकास चैरसिया, मंजीत सिरताज सिंह फैजान अहमद, विजय प्रकाश चैधरी, राममणी आनन्द दूबे, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
क्रिकेट में बनकटी और बस्ती नगर का दबदबा
सांसद खेल महाकुंभ के अंतर्गत क्रिकेट का जूनियर क्रिकेट का फाइनल मैच दुबौलिया और गौर के बीच खेला गया जिसमें दुबौलिया 31 रनों से विज रही। सीनियर क्रिकेट का पहला क्वार्टर फाइनल बनकटी और बस्ती सदर के बीच में खेला गया। बस्ती सदर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
बनकटी की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट पर 111 रन बनाया। जवाब में बस्ती सदर की टीम 81 रन बनाकर आल आउट हो गई। दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बस्ती नगर और कुदरहा के बीच खेला गया। बस्ती नगर ने पहले बैटिंग करते हुए 136 रन बनाए। जवाब में उतरी कुदरहा की टीम मात्र 75 रन ही बना पाई।
हार जीत के आंकड़ों को सहेजने में युद्ध स्तर पर लगा ऑफिस स्टाफ
सांसद खेल महाकुंभ में खिलाड़ियों की हार जीत का विवरण तथा आगामी खेलों की समय सारणी को तैयार करने में आयोजन समिति की टीम पूरी तन्मयता से लगी हुई है।
डाटा मैनेजमेंट मे लगे हुए कार्यकर्ता और कर्मचारी प्रतिदिन युद्ध स्तर पर अपने कार्य को संपन्न करने में लगे हुए हैं। ऑफिस मैनेजमेंट की व्यवस्था स्वयं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा देख रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन तय होने के साथ ही अब तक निरंतर उनकी देखरेख में आयोजन समिति के कार्यकर्ता और कार्यालय के कर्मचारी इस व्यवस्था में लगे हुए हैं।
क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि उनके साथ इस व्यवस्था में कन्ट्रोल रूम एवं कार्यालय मे सुचारू रूप से लगे आफिशियल स्टाफ सांसद खेल महाकुम्भ मे लगातार कार्य को आगे बढ़ाने की दशा में अभिषेक श्रीवास्तव, आशुतोष पाण्डेय, राम कुमार वर्मा, हिमांशु सोनी, प्रमोद कुमार जायसवाल, आलोक त्रिपाठी प्रतिदिन जिम्मेदारी से अपने कार्य को संपन्न करने में अपना योगदान दे रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ