अशफाक आलम
गौरा चौकी गोण्डा :अखिल भारतीय प्रधान संघ ब्लॉक इकाई बभन जोत के प्रांगण मे ब्लॉक अध्यक्ष राहुल शुक्ला के नेतृत्व मे अपनी बिभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह को दिया पांच सूत्रीय मांग पत्र।
दिए गए मांग पत्र के माध्यम से कहा है कि जनता द्वारा निर्वाचित ग्राम प्रधान को भ्रष्ट समझकर मनरेगा कर्मियों का एन एम एम एस एप्प के माध्यम से दिन मे दो बार उपस्थिति प्रमाणित करवाना अनिवार्य किया गया है।
लेकिन कुछ ग्रामीण अंचलो मे नेटवर्क सही न होने से उपस्थिति न लगपाने के कारण मास्टर रोल जीरो हो जा रहा है अतः भारत सरकारके ग्रामीण विकास मनरेगा डिवीजन द्वारा 23 दिसंबर 2022 के द्वारा जारी आदेश को वापस लिया जाय तथा मनरेगा कर्मियों का दैनिक मजदूरी 213 रुपया के कारण मजदूर नहीं तैयार होते है।
अतः इनकी मजदूरी बढ़ाकर 400 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से पेमेंट किया जाय। औऱ ग्राम प्रधान, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत सदस्यों कि सुरक्षा के लिए शस्त्र का लाइसेंस देने कि प्राथमिकता दिया जाय,सहायक सचिव कम डाटा एंट्री आपरेटर, शौचालय केयर टेकर एवं प्रधान की मानदेय की व्यवस्था अलग से राज्य सरकार मुख्यमंत्री महोदय द्वारा देने का वायदा किया था।
जिस पर तत्काल अमल किया जाय सहित अन्य समस्याओं को लेकर मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर मिथुन गुप्ता, राम खेलावन वर्मा, बनरसी गुप्ता प्रधानप्रतिनिधि ,सुरेश कुमार वर्मा, फूल चंद्र, दिनेश कुमार वर्मा,जमाल अहमद, रियाज अहमद शकुंतला देवी सहित अधिकांश प्रधान गण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ