Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या कराटे की टीम हुई रवाना



वासुदेव यादव 

अयोध्या। अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में हो रहे ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी महिला पुरुष कराटे चैंपियनशिप 2002= 23 के लिए अवध विश्वविद्यालय की क्रीड़ा सचिव डॉ आशीष प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की।                


यह प्रतियोगिता अटल बिहारी वाजपेई वि. वि. छतीसगढ़ में ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता 17 जनवरी से 22 जनवरी 2023 तक चलेगा ।


 इस प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय से  प्रतिभाग किए खिलाड़ियों का विवरण नाम निम्नवत है  बालक वर्ग में आशीष कुमार, सनोज कुमार, पंकज जैन, अविनाश श्रीवास्तव, धीरज कुमार, अमित वर्मा,कमलेश, युवराज सिंह, मोनिश, बालिका वर्ग में काजल, ज्योति यादव, आकृति चौहान,गरिमा सिंह, रश्मि,सुधा वर्मा, शिवानी साहू, सोनिया सिंह का टीम में चयन किया गया है  ।


जिसमे टीम कोच में श्री नीरज कुमार  अध्यक्ष कराटे एसोसिएशन ऑफ अयोध्या व श्री प्रशांत कुमार उपाध्यक्ष कराटे एसोसिएशन ऑफ अयोध्या (टीम मैनेजर) कृष्ण कुमार तिवारी एवं श्री प्रदीप कुमार मौर्य इस विश्वविद्यालय के टीम का मार्गदर्शन करेंगे। 


इस अवसर पर क्रीडा सचिव डॉ. आशीष प्रताप सिंह ने सभी चयनित खिलाड़ियों को अपना आशीष प्रदान करते हुए कहा कि आज के समय में प्रत्येक खेल का अपना अलग ही महत्व है और कराटे खेल की बात की जाएं तो यह आत्म सम्मान, आत्म विश्वास के साथ अपनी सुरक्षा खुद ही कर सकते हैं।  


इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन ऑफ अयोध्या के अध्यक्ष  नीरज कुमार ने बताया कि आज के समय में कराटे खेल विद्यार्थियों के साथ साथ मानव जीवन के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। 


इस अवसर पर जिला कराटे के उपाध्यक्ष श्री प्रशांत कुमार  ने सभी चयनित महिला खिलाड़ियों को अपना शूभाशीष प्रदान की तथा साथ साथ मानव के बेहतरी हेतु कराटे खेल के बारे में खिलाड़ियों को उसके महत्व के बारे में बताए ।  


इस अवसर पर जिला कराटे संघ के महासचिव  प्रदीप कुमार मौर्य ने बताया कि अंतर विश्वविद्यालयी कराटे प्रतियोगिता में सभी चयनित खिलाड़ियों को उन्होंने अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि सभी चयनित  खिलाड़ी  आगामी खेलो इंडिया  कराटे चैंपियनशिप में प्रतिभाग अवध विश्वविद्यालय की टीम के रूप में प्रतिभाग करेगे। 


इस अवसर पर जिला कराटे संघ के उपाध्यक्ष श्री प्रशांत कुमार, जिला कराटे संघ के  उपसचिव जया त्रिपाठी , मीडिया प्रभारी उमा शंकर,  डॉ मुकेश वर्मा उप क्रीड़ा सचिव , शिव कुमार (वरिष्ठ लिपिक क्रीडा कार्यालय) आदि  अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे