रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। गांव के दबंगों ने एक व्यक्ति का दो सप्ताह से घर का रास्ता अवरुद्ध कर रखा है और उसे उसके घर आने जाने में नहीं दिया जा रहा है।
जिसकी शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम देवी तिलमहा पंडापुरवा निवासी काली दीन का कहना है कि उसके घर के ठीक सामने गांव के कुछ दबंग लोगों द्वारा जबरिया तरीके से ईटों का चट्टा लगाकर उसके घर का सहन दरवाजा पूरी तरह बंद कर दिया है।
जब वह मना करने के लिए गया तो उसे मारने के लिए दौड़ा लिया और रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया। घर तक आने जाने नहीं दिया जा रहा है। उसने डायल 112 की पुलिस को बुलाया तो पुलिस बीच-बचाव करके चली गई।
उसने कोतवाली में शिकायत की तो पुलिस ने दोनों पक्षों का शांति भंग में चालान कर दिया मगर कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित का कहना है कि 2 सप्ताह से उसे अपने ही घर में आने जाने नहीं दिया जा रहा है।
उधर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि भूमि विवाद का मामला है उसमें पुलिस मौके पर शांति भंग इसकी कार्रवाई कर चुकी है। बाकी राजस्व विभाग से संबंधित मामला है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ