आर पी तिवारी
इटियाथोक गोंडा: जिले के इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर कस्बा निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि कस्बे में किराए के मकान पर रह रही बलरामपुर जनपद के बलुहा मोहल्ला निवासिनी पीड़िता द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कस्बा निवासी मकान मालिक पवन कुमार द्विवेदी पर बकाया पैसे ना देने तथा पैसे मांगने पर छेड़छाड़ व अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मामले में रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया गया था ।
उक्त निर्देश के अनुपालन में बुधवार को स्थानीय थाने पर आरोपी पवन कुमार द्विवेदी के विरुद्ध छेड़छाड़ समेत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई वरिष्ठ उप निरीक्षक राम विश्वास चतुर्वेदी को सौंपी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ