Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

Pratapgarh News:पुलिस प्रशंसा चिन्ह गोल्ड से नवाजे गये एसपी सतपाल अंतिल, बढ़ा बेल्हा का मान



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिले के युवा एवं तेजतर्रार माने जाने वाले पुलिस कप्तान सतपाल अंतिल को भारतीय गणतंत्र की चौहत्तरहवीं वर्षगांठ पर प्रदेश पुलिस महानिदेशक की ओर से सर्वोच्च सम्मान पुलिस प्रशंसा चिन्ह के तहत स्वर्णपदक मिलने पर बेल्हा का मान बढ़ा नजर आया है। 


भारतीय पुलिस प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के युवा आईपीएस सतपाल अंतिल को डीजी की ओर से यह गोल्ड प्रतापगढ़ मे बेहतरीन पुलिसिंग तथा अपराध नियंत्रण का रसूख बनाने के लिए प्रदान हुआ है।


 एसपी सतपाल अंतिल द्वारा बेल्हा के कमाण्ड हाउस की कमान संभालने के बाद प्रतापगढ़ में अपराध नियंत्रण में पुलिस प्रशासन को कारगर सफलता मिली है। वहीं डेढ वर्ष से अधिक के अपने कार्यकाल में एसपी के द्वारा जिस तरह से जिले के कोतवाली तथा थानों व सीओ कार्यालयों के सुसज्जीकरण एवं परिसर मे जनसुविधाओं से पुलिस महकमे मे कायाकल्प किया जा रहा है वह भी आम आवाम में एसपी की कार्यशैली को प्रशंसा दिये हुए है।


 पुलिस अधीक्षक कार्यालय से लेकर कमाण्ड हाउस एवं थानों के भ्रमण में आईपीएस सतपाल अंतिल का जनसंवाद व थाना क्षेत्रो मे चौपालों में शिकायतो के निस्तारण की सहज व सुलभ कार्यशैली भी उन्हें प्रदान हुए इस स्वर्ण चिन्ह की चमक स्वतः बढ़ा दे गया है। एसपी की पारी की शुरूआत प्रतापगढ़ में सतपाल अंतिल के लिए चुनौतीपूर्ण रही। 


तत्कालीन पुलिस अधीक्षकों को जिले में अपराध नियंत्रण में कारगर सफलता न मिलने के कारण उन्हंे महीने दो महीने के कार्यकाल मात्र मे ही रूक्सत होना पडा था। एसपी सतपाल अंतिल ने जिले मे अपराध नियंत्रण को लेकर जरायम की चुनौती साहसिक ढंग से न केवल स्वीकार की बल्कि जरायम पर अंकुश लगाने मे उनकी निर्भीकता और साहस धीरे धीरे अपराध के क्षेत्र को अंकुश में ले आने मे सफल हुआ है। 


जुर्म और जरायम पर एसपी सतपाल अंतिल का खौफ इस कदर सिर चढ़कर बोला कि प्रतापगढ़ की जनता अर्से बाद सकून और अमन की खुशबू महसूस करने लगी है। कोतवाली व थानों में मुकदमों के निस्तारण मे भी मौजूदा एसपी का मातहतो पर जिस तरह से पेंच कसा गया है उससे आपराधिक ग्राफ मे भी जिले को राहत मे देखा जा रहा है। 


एसपी को गणतंत्र दिवस पर मिले पुलिस प्रशंसा चिन्ह की खुशी बेल्हा के प्रबुद्ध वर्ग को भी जमकर रास आयी दिख रही है। अधिवक्ता संगठनो समेत सामाजिक एवं स्वैच्छिक संस्थानों, पंचायत प्रतिनिधियों के संगठनों के द्वारा पुलिस अधीक्षक को इस प्रशंसा चिन्ह पर शुभकामनाएं व सम्मानित करने का भी सिलसिला इधर जिले भर मे गर्मजोशी से जारी देखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे